
फतेहाबाद, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले की जाखल पुलिस ने शराब ठेके के आफिस से लाखों की नगदी चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान अनवर सिंह पुत्र बीकर सिंह निवासी चुलड़ खुर्द जिला संगरूर, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 1 लाख 70 हजार 200 रुपये की नगदी भी बरामद की है। थाना जाखल प्रभारी एसआई राधेश्याम ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 23 जनवरी को फ्रेंडस कालोनी, टोहाना निवासी ईश कुमार सरना की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने फतेहाबाद जिले में शराब के ठेके ले रखे हैं। उसकी जाखल में माया पैलेस के सामने टीसीपी ठेका नाम से दुकान है। ठेके के साथ ही उसने ऑफिस बनाया हुआ है जिसे अनवर सिंह पुत्र बीकर सिंह निवासी चुल्हड़ कलां संभालता है। अनवर ऑफिस में रखे 3 लाख 82 हजार 200 रुपये लेकर फरार हो गया है। इस मामले में जाखल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में जांच अधिकारी द्वारा आरोपी के बारे में अहम सुराग जुटाते हुए उसे गिरफ्तार कर नकदी बरामद कर ली है। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा
