Chhattisgarh

मंदिर के दानपेटी से नकदी चोरी, आरोपित गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी व जवानों के मध्य में गिरफ्तार चोर।

धमतरी , 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंदिर के दानपेटी से नकदी रुपये की चोरी करने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से पुलिस ने रुपये जब्त कर कार्रवाई की है।

करेलीबड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चार सितंबर को प्रार्थी चन्द्रभान सिंह ठाकुर 59 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि राजिव लोचन मंदिर राजिम के पास थाना राजिम के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुलेश्वर महादेव मंदिर नवागांव एवं राजिव लोचन मंदिर राजिम के मंदिर ट्रस्ट में वह सर्वराकार के पद पर है। सुबह कुलेश्वर मंदिर के पुजारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर के साथ सुबह पांच बजे कुलेश्वर मंदिर पूजा अर्चना के लिए पहुंचा था, तभी देखा कि मंदिर के चैनल गेट के नीचे का हिस्सा फैला हुआ था। चोरी की शंका होने पर ताला खोलकर अंदर देखा तो मंदिर के दानपेटी गायब मिला। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुट गई। विवेचना के दौरान शंका के आधार पर शिवकुमार कुर्रे को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपित के पास से पुलिस ने 1580 रुपये जब्त कर शिवकुमार कुर्रे 20 वर्ष ग्राम चंदना को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top