Gujarat

देवभूमि द्वारका से पकड़ा गया पाकिस्तान को जानकारी भेजने वाला आरोपित

एटीएस की गिरफ्त में आरोपित दिनेश गोहिल

देवभूमि द्वारका, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने देवभूमि द्वारका जिले के ओखा से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की जासूसी करने के आरोप में दीपेश गोहिल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और ओखा का रहने वाला बताया गया है। पाकिस्तान की साहिमा नाम की एजेंट सोशल मीडिया पर आरोपित दीपेश से संवेदनशील जानकारियां प्राप्त कर रही थी। इसके एवज में वह दीपेश को रोजाना 200 रुपये भेजती थी।

गुजरात एटीएस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले तीन वर्ष से ओखा की जेटी पर कोस्टगार्ड की बोट की रिपेयरिंग करने वाला दीपेश 7 महीने पहले फेसबुक पर साहिमा नाम की एक प्रोफाइल के सम्पर्क में आया था। साहिमा ने खुद को एक महिला के रूप में परिचय देते हुए बताया था कि वह पाकिस्तान नेवी के लिए काम करती है। साहिमा ने दीपेश के साथ वाट्सएप के जरिए भी सम्पर्क किया। दीपेश ने साहिमा से बातचीत में खुद को ओखा पोर्ट पर डिफेंस की बोटों की वेल्डिंग और इलेक्ट्रिक काम करने वाला बताया था।

पाकिस्तानी महिला साहिमा ने दीपेश से ओखा पोर्ट पर कोस्टगार्ड की शिप का नाम और नंबर भेजने के एवज में रोज दो सौ रुपये देने की बात कही। इस लालच में दीपेश साहिमा को वाट्सएप के जरिए रोजाना ओखा जेटी पर जाकर वहां मौजूद बोट का नंबर और नाम आदि भेजने लगा। इसके एवज में दीपेश ने अपने दोस्तों के यूपीआई लिंक्ड बैंक अकाउंट में पिछले 7-8 महीने में 42 हजार रुपये जमा करवाए। फिलहाल एटीएस आरोपित युवक से जानकारी जुटा रही है।

इससे पूर्व भी इसी मोड ऑफ अपरेंडिस पर पोरबंदर में एक युवक भारतीय सुरक्षा एजेंसी की बोट से संबंधित जानकारी और फोटो सोशल मीडिया के जरिए एक पाकिस्तानी एजेंट को भेज रहा था।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top