Chhattisgarh

हेरोईन बेचने के आरोपित को भेजा गया जेल

हेरोईन के साथ गिरफ्तार आरोपित।

धमतरी, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) की बिक्री के लिए ग्राहक ढूंढ रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित के पास से एक ग्राम हेरोईन को जब्त कर पुलिस ने कार्रवाई की है। शुक्रवार काे सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के नया बस स्टैंड के पास सोयम वाधवानी 19 वर्ष नयापारा वार्ड धोबी चौक धमतरी निवासी प्लास्टिक के पालीथिन के अंदर अवैध मादक पदार्थ हेरोईन रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस तत्काल वहां पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपित सोयम वाधवानी को पकड़कर उसके पास से एक ग्राम कीमती हेरोईन जब्त कर कार्रवाई की। आरोपित सोयम वाधवानी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपित को पकड़ने में थाना सिटी कोतवाली से सउनि हेमंत ध्रुव, आरक्षक डायमंड यादव,चंदर जमदार,मुकेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top