नगांव (असम), 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के धिंग के एक गांव में एक नाबालिग लड़की को बहलाकर उसके साथ गांव के एकयुवक ने दुष्कर्म किया। परिजनाें ने माैके पर ही युवक काे पकड़ लिया लेकिन वह फरार हाे गया। परिजनाें ने धिंग थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
बताया गया कि बीती रात नाबालिग अपने परिजनाें के साथ साे रही थी। रात में परिजन ने नाबालिग लड़की काे उसके बिस्तर पर न देखकर उसकी खोजबीन शुरू की। तब घर के पिछले हिस्से में बांस के झुरमुट में लड़की मूर्छित अवस्था में मिली।परिजनाें का आराेप है कि मुकसुदुल इस्लाम नामक युवक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर रहा था।परिजनाें ने आराेपित मुकसुदुल इस्लाम काे पकड़ लिया।ग्रामीणाें के अनुसार नाबालिग के पिता ने स्थानीय गांवबूढ़ा (गांव के मुखिया) को घटना की जानकारी दी। गांवबूढ़ा ने आरोपित को पुलिस के हवाले करने की बात कही, लेकिन उसने आराेपित काे मौके से भागने का मौका दे दिया। गांवबूढ़ा के इस व्यवहार से नाराज पीड़ित के परिजन धिंग पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और फरार मुकसुदुल को तलाश कर रही है। इस घटना को लेकर ग्रामीणाें में आक्रोश है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय