तामुलपुर (असम), 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । एक दिव्यांग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना तामुलपुर थानाक्षेत्र के द्वारकुची की है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि द्वारकुची की एक दिव्यांग किशोरी के साथ काली दास उर्फ एलाई मिनी नामक युवक फुसुलाई गांव में एक तालाब के किनारे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में, जब लड़की ने अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया, तो परिवार ने गांधीबाड़ी पुलिस चौकी में एक प्राथमिकी दर्ज कराई।
गांधीबाड़ी पुलिस चौकी की एक टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर तामुलपुर थाना में यूएस/64(2)(के) बीएनएस आर/डब्ल्यू धारा 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश