
मुरादाबाद, 03 मई (Udaipur Kiran) । थाना मूंढापांडे क्षेत्र में किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आज शाम पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
मूंढापांडे क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने 29 अप्रैल को केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को मूडिया घोसियान निवासी राजपाल अगवा कर ले गया है। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर उसके बयान दर्ज किए और मेडिकल भी कराया। मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर केस में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई।
थाना मूंढापांडे एसएचओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपित राजपाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
