Jharkhand

नाबालिग से कई बार दुष्कर्म करने का आरोपित गिरफ्तार, गया जेल 

गिरफ्तार आरोपी

दुमका, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के एक 16 वर्षीय आदिवासी युवती (काल्पनिक नाम गरिमा कुमारी ) ने निकटवर्ती धावाटांड़ गांव के जीतन मुर्मू पर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगायी है।

दुष्कर्म पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने अप्रैल 2023 में 20 से अधिक बार उसके साथ गलत काम किया है। बताया जा रहा है कि आरोपित नाबालिग को जंगल में गाय चराने के दौरान में दुष्कर्म करने के बाद वीडियो भी बनाया करता था। इसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को आए दिन ब्लैकमेलिंग किया करता था। साथ ही उसे परिवार सहित जान से मारने और घर जला देने की धमकी देता था। इतना ही नहीं आरोपित युवक पीड़िता को कहीं शादी नहीं होने की धमकी देता था।

आरोपित की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने चुप्पी तोड़ते हुए जरमुंडी थाना पहुंच कर अपनी आपबीती सुनाते हुए दोषी को कठोर सजा देने की गुहार लगाई। जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।

इस बावत पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने कहा कि आरोपित के खिलाफ पोस्को एक्ट एवं भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top