कमरे में लटका मिला शव, पूछताछ के लिए लाए थे पुलिसकर्मी, जेल की जगह कमरे में बैठाया था
जोधपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देचू थाने में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। पुलिसकर्मियों को शुक्रवार सुबह थाने के एक कमरे में शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस युवक को रेप के मामले में पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। मामले की जानकारी पर पुलिस के आला अधिकारी और ग्रामीण पहुंचे। आरोपी जैसानिया निवासी फूलसिंह पुत्र अनोपसिंह से रात्रि में पुलिस ने पूछताछ की और उसको हवालात में डालने की बजाय रिकार्ड रूम में ही रखा। इस दौरान देर रात अपने गमछे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। रात के समय हैड कॉन्स्टेबल भागीरथराम की ड्यूटी थी। घटना की जानकारी सामने आने पर डीओ ड्यूटी पर तैनात हैडकांस्टेबल भागीरथ ने आला अधिकारियों को सूचना देने के साथ देचू अस्पताल से डॉक्टरों को भी मौेके पर बुलाया लेकिन डॉक्टरों ने चैक करके उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के मौके पर आने पर वीडियोग्राफी कराने के बाद शव नीचे उतार कर देचू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने के साथ परिजनों को भी सूचित किया।
भाई ने लगाए गंभीर आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से शख्स की मौत हुई है। मामले में युवक के भाई ने बताया कि उसके भाई को तीन दिन पहले पुलिस पकडक़र लेकर गई थी। गुरुवार रात 8.30 बजे वह उसे खाना देकर आया था। तब वह ठीक लग रहा था। उसने कहा कि उस पर मामला दर्ज है लेकिन जांच में सब सामने आ जाएगा। भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस थाने में रात 8 बजे बाद शराब पार्टी शुरू हो जाती है। जब वह थाने से निकलने लगा तो शराब की बोतलें रखी हुई थी। रात को शराब पीकर पुलिकर्मियों ने उसके भाई के साथ मारपीट की। पुलिस अधिकारी शंकरलाल चाबा ने थाने में कहा था कि उसके भाई को बचाना है तो पर्सनल थाने आकर मिल ले।
हवालात की जगह कमरे में रखा
युवक को हवालात के बजाय कमरे में रखने को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस 3 दिन पहले घर से लेकर गई थी। हालांकि इस मामले में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है
ऐसे चला मामले का पता
नाबालिग मूक बधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस गुरुवार को जांच के लिए उसे उम्मेद अस्पताल लाई थी। ऐसे में पीडि़ता ने लिखकर आरोपी का नाम बताया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से उठा लिया और थाने ले आई, जहां रात को उसने आत्महत्या कर ली।
(Udaipur Kiran) / सतीश