सोनीपत, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले की खरखौदा क्राइम यूनिट ने नाबालिग लड़की के साथ
दुष्कर्म की घटना में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की तरफ से शनिवार को जारी जानकारी के अनुसार खरखौदा पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में
आरोपी अंकुश निवासी रोहणा, सोनीपत को गिरफ्तार किया है। 20 मार्च 2025 को पीड़िता के
पिता की शिकायत पर थाना खरखौदा में भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला
दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म
की घटना को अंजाम दिया।
क्राइम यूनिट की टीम, उप-निरीक्षक रतन के नेतृत्व में त्वरित
कार्रवाई की। पीड़िता के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किए गए और महिला विशेषज्ञ व
लीगल ऐड के माध्यम से काउंसलिंग कराई गई। दूसरी ओर, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। उसे
शनिवार को न्यायालय में पेश कर छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यह कार्रवाई
पीड़िता और समाज को न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
