CRIME

लखनऊ: दुष्कर्म का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

लखनऊ, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । विभूतिखंड थाना इलाके में शनिवार को एक बच्ची से दुष्कर्म मामले मेंं दूसरे शहर भाग रहे आरोपित को पुलिस ने देर रात रेलवे क्रासिंग के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची की हालत गंभीर है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने देर रात जारी बयान में बताया कि शनिवार को नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाला मुख्य आरोपित दूसरे शहर भगाने की फिराक में खरगू के हैनीमैन क्रासिंग के पास खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी पुलिस टीम ने आरोपित को चारों तरफ से घेर लिया। इस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की,जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी मोहम्मद सरजू के रूप में हुई हैं। उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।

उन्होंने बताया कि विभूतिखंड के सर्वेंट क्वाटर में इटावा का परिवार रहता है। उनकी सात साल की बच्ची कक्षा दो में पढ़ती है। आरोप है कि शनिवार शाम बच्ची किसी काम से निकली तो आरोपित सरजू उसे पकड़ कर अपने कमरे पर ले गया, जहां उसके साथ घिनौनी हरकत की। बच्ची की चीखने की आवाज सुनकर मां पहुंची तो आरोपित वहां से भाग खड़ा हुआ। परिजन बच्ची को गंभीर अवस्था में देखकर दो अस्पताल के बाद क्वीनमेरी लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। बच्ची ने आरोपित की फोटो देखकर पहचान की थी, तभी पुलिस उसकी तलाश में थी। आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top