HEADLINES

नाबालिग से अश्लीलता करने वाले अभियुक्त को सजा

कोर्ट

जयपुर, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिग के साथ अश्लीलता करने वाले अभियुक्त अजय कुमार को बीस साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 70 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। पीठासीन अधिकारी जगमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभियुक्त ने नाबालिग के साथ गंभीर अपराध किया है। ऐसे में उसके प्रति सहानुभूति नहीं रखी जा सकती।

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक मातादीन शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर पीडिता की मां ने 15 मई, 2022 को करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा कि उसकी नाबालिग बेटी को अभियुक्त ट्यूशन पढाता है। सुबह उसके काम पर जाने के बाद पीडिता ने फोन कर बताया कि अजय उसे ट्यूशन की जगह दिखाने के लिए पास की सरकारी स्कूल में बुला रहा है। जब पीडिता वहां गई तो अभियुक्त उसे पास के एक बंद मकान में ले गया और उसके साथ अश्लीलता की। घर आकर पीडिता ने फोन पर मां को फौरन घर बुलाया। घर पहुंचने पर पीडिता ने घटना की जानकारी दी। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया। दूसरी ओर अभियुक्त की ओर से कहा गया कि नाबालिग की मां ने मॉडलिंग के लिए अपने कुछ फोटो उसे दिए थे, लेकिन बाजार में फोटो के बदले किसी ने रुपए नहीं दिए। इसके नाराज होकर पीडिता ने अपनी बेटी के जरिए उसे प्रकरण में फंसाया है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को सजा और जुर्माने से दंडित किया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top