
प्रयागराज,07 मई (Udaipur Kiran) । नवाबगंज थाने की पुलिस टीम ने हाइवे पर स्थित भरई का पूरा गांव के पास से बुधवार को जानलेवा हमले मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से हमले में प्रयुक्त पिस्टल एवं कारतूस बरामद किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरखेल पुर गांव निवासी मोहम्मद आकिब पुत्र मोहम्मद अलीम है। पुलिस टीम ने उसकी निशान देही पर जान लेने की कोशिश में गोली मारने वाले औजार पिस्टल एवं कारतूस को बरामद किया।
उल्लेखनीय है कि 4 मई को नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंसूराबाद निवासी मोहम्मद शकील पुत्र मोहम्मद पर मंसूराबाद बाजार में दुकान पर खड़ी मोटरसाइकिल हटाने को लेकर हुए विवाद के दौरान जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपित की तलाश कर रही थी। जिसे आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
