Haryana

पानीपत में फंदे पर लटका मिला मुनीम, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मौके पर जांच करती पुलिस

पानीपत, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत की अनाज मंडी की एक दुकान में मुनीम फंदे पर लटका मिला। घटना का पता मंगलवार को तब लगा जब

मुनीम के फोन न उठाने पर दो बेटे लंच के लिए बुलाने गए थे। इस दौरान उन्होंने पिता को फंदे पर लटका देखा। तुरन्त इस की सूचना पुलिस को दी।

परिजनों ने ट्रांसपोर्टर मालिक पर हत्या कर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान नरेश (40) निवासी गली नंबर दो, राजनगर के रूप में हुई है। वह अनाज मंडी की दुकान नंबर 183 केके ट्रांसपोर्ट पर बतौर मुनीम काम करता था। वहां इस ट्रांसपोर्ट पर पिछले करीब 9 माह से काम कर रहा था। मंगलवार की दोपहर को लंच के समय परिवार वाले उसे लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। करीब 2 घंटे बाद नरेश का 14 वर्षीय बेटा लोकेश व 11 वर्षीय बेटा योगेश दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि दुकान के ऊपर बने कमरे की सीढ़ियों से एक व्यक्ति नीचे उतर रहा था। उससे दोनों बच्चों ने अपने पिता के बारे में पूछा। उसने दोनों को कुछ नहीं बताया, बल्कि कमरे का गेट बंद करते हुए उन्हें वहां से जाने को कहा।

व्यक्ति के वहां से जाने के बाद बच्चों ने दरवाजा खोला, तो देखा कि उनके पिता फंदे पर लटके हुए थे। चिल्ला कर उन्होंने लोगों को इकट्ठा किया, साथ ही अपने घर पर सूचित किया। मृतक की मां मूर्ति ने कहा कि ट्रांसपोर्टर संदीप निवासी देव नगर करीब ढाई माह से वेतन नहीं दे रहा था। जिसे परिजनों ने भी कई बार काम छोड़ने को कहा था। परिजनों का आरोप है कि नरेश की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया है। पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top