Haryana

पानीपत में जजपा नेता की हत्या का आरोपी गिरफ़्तार

पानीपत, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने जजपा नेता की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। विकास नगर में 21 मार्च की शाम जजपा नेता रविंद्र उर्फ मिन्ना की गोली मारकर हत्या और उसके दो साथियों पर जानलेवा हमला करने वाले दुसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजबीर उर्फ राजू पुत्र जिले सिंह पौत्र रामधारी वासी गली नम्बर 2 विकास नगर थाना सैक्टर 29 पानीपत के रुप मे हुई है। आरोपी को नजदीक बस अड्डा सिवाह से गिरफ्तार किया है। पानीपत पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को अदालत मे पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया ।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई थी। सभी टीमें आरोपी की धरपकड़ में जुटी हुई थी। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार की टीम ने वीरवार की शाम को मिले विशेष इनपुट के आधार पर दबिश देकर आरोपी राजबीर को बस स्टैण्ड पानीपत के नजदीक सिवाह से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया जिसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से न्यायालय ने उसको जेल भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top