Haryana

फरीदाबाद : नाली बनाने के विवाद में हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा।

फरीदाबाद, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के नीमका गांव के जमीन विवाद में हत्या के मामले में एक आरोपी को रविवार गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें कि पुलिस चौकी आईएमटी बल्लबगढ़ में हरेंद्र निवासी नीमका ने एक शिकायत दी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि करीब 45 दिन पहले कुछ लोगों ने उनके खेत की नहरी पानी की नाली काट दी थी।

एक नवंबर को वह अपने भाई केविंदर, पिता जीत सिंह और चाचा के लडक़े रणमस्त के साथ नाली को बना रहे थे, तभी मौका पर रमेश, देवेंद्र, केशराम, टिंकू आ गए और गाली गलौज करने लगे और उन्होंने बब्बे निवासी मुझेड़ी और अन्य पांच से छह लोगों को मौके पर बुला लिया और झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान झगड़े में उन लोगों ने भाई केविंदर के सिर में फावडा से चोट मार दी, चोट लगने से केविंदर मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया।

जिस दौरान शोर मचा दिया तो ये सभी लोग मौका से भाग गए और मैं मेरे पिताजी और चचेरा भाई रणमस्त मेरे भाई केवेंद्र को इलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल ले गए। केविंदर की हालत ज्यादा खराब होने पर ट्रॉमा सेंटर दिल्ली ले गए जहां पर इलाज के दौरान केविंदर को लगी चोट के कारण मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शिकायत पर पुलिस चौकी ने थाना सदर बल्लबगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी केशराम (77) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी गांव नीमका के रहने वाला है। आरोपी को पूछताछ के बाद एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top