CRIME

मेरठ में 20 से अधिक नाबालिगों से कुकर्म, आरोपित गिरफ्तार

नमूना चित्र

मेरठ, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरधना थाना क्षेत्र के मैनापुट्ठी गांव में एक युवक ने 20 से अधिक नाबालिगों के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपित के वीडियो वायरल करने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

मैनापुट्ठी गांव का अजीत चौहान (35) इस शर्मनाक हरकत को लंबे समय से अंजाम दे रहा था। मोबाइल पर गेम खेलने के बहाने बच्चों को फंसाकर घर के अंदर लाता था। उसने अपने घर में एक प्राइवेट रूम बनाया हुआ था। घर में केवल अजीत की वृद्ध मां और पत्नी रहती है। पत्नी मंदबुद्धि बताई जाती है। इसी का फायदा उठाते हुए अजीत काफी समय से बच्चों के साथ घिनौना खेल खेलता आ रहा था। अपने प्राइवेट रूम में बच्चों के साथ कुकर्म करता था और वहां पर लगे हिडन कैमरे में पूरी अश्लील फिल्म बन जाती थी। इसके बाद नाबालिगों को वीडियो दिखाकर पैसे मांगता था। अश्लील वीडियो दिखाकर बच्चों को ब्लैकमेल करके एक साल के अंदर उनसे लाखों रुपए वसूल चुका है। पैसा नहीं मिलने पर उनकी वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित कर देता था।

नाबालिगों द्वारा पैसा देना बंद करने पर आरोपित ने अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। यह वीडियो गांव के लोगों ने भी देखें तो पूरा मामला खुल गया। गांव के छह पीड़ित नाबालिगों के मां-बाप ही अभी तक सामने आए हैं और उन्होंने थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने 19 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन पूरे मामले को दबाए रही और उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत नहीं कराया। किसी तरह से मीडिया में मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अजीत की हरकतों के शिकायत लगभग 20 नाबालिग है। पीड़ित परिवारों ने ग्राम प्रधान पर भी मामले को दबाने का आरोप लगाया है।

एसपी देहात डॉ. राकेश मिश्रा के अनुसार, आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसका मोबाइल बरामद किया गया है। उसके द्वारा डिलीट किए गए वीडियो को साइबर सेल रिकवर करने में लगी है। आरोपित से पूछताछ की गई है। छह पीड़ितों के अलावा आरोपित द्वारा अन्य के साथ गिए गए कुकर्म के मामलों की भी जांच की जा रही है। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा के अनुसार, आरोपित को जेल भेज दिया गया है। उसके बैंक खाते की भी जांच की जा रही है। उन्होंने अन्य लोगों से भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top