
बलरामपुर, 4 मई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपित को गिरफ्तार कर आज रविवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़िता ने शनिवार को त्रिकुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई, शिकायत में उसने बताया कि, 28 अप्रैल की शाम करीब 7.30 बजे अपने घर के पीछे बने ट्यूबवेल के पास बर्तन धो रहे थी। उसी वक्त आरोपित सुरेश रवि (34 वर्ष) थाना त्रिकुंडा निवासी पीड़िता के पास आकर अभद्र व्यवहार कर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर गाली गलौच और जान से मारने की धमकी दी।
त्रिकुंडा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। आरोपित को आज रविवार को वाड्रफनगर स्याही मोड के पास से पकड़कर हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने कबूल किया। इसके बाद आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर आज रविवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
