Jharkhand

गिरिडीह में जमीन विवाद में टांगी से मारकर एक की हत्या, आरोपित फरार

गिरिडीह, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । जमीन के आपसी विवाद में मंगलवार की सुबह चचेरे भाइयों ने धारदार हथियार (टांगी) से मारकर ताजो अंसारी (40) की हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी आरोपित फरार हो गये। मामला जमआ थाना इलाके के बाराडीह गांव का है।

हत्या का आरोप मृतक के भाई आयूब रशुल और उसके बेटो दाउद, साहबाज़ और पत्नी नगीना खातून पर लगाये गये हैं। सारे आरोपित घरों में ताला लगाकर फरार हो गये हैं। पचंबा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

बताया गया कि मृतक ताजो अंसारी का भाई-भतीजों आयूब रशुल, दाउद और शाहबाज के साथ कई सालों से जमीन विवाद चल रहा था। ताजो मंगलवार की सुबह घर जा रहा था। इस बीच रास्ते में सभी आरोपितों ने उसे दबोच लिया और घर ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी गुलशन खातून और उसकी बहन भी आरोपितों के घर पहुंचीं।

पति का शव देखकर गुलशन ने हल्ला करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपित पत्नी और बहन को धक्का देकर फरार होने में सफल रहे। इसके बाद ग्रामीण जुटे और घटना की जानकारी पचंबा थाना पुलिस को दिया। पुलिस आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कमलनयन छपेरिया

Most Popular

To Top