CRIME

कार से टक्कर मारकर होमगार्ड जवान की हत्या का आरोपित गिरफ्तार

दौसा पुलिस ने होमगार्ड मर्डर केस की आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दौसा, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले की मानपुर थाना पुलिस ने होमगार्ड जवान की हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार घटनाक्रम 25 अक्टूबर 2023 को सिकराय कस्बे का है, जहां विधानसभा चुनाव व त्याेहार के दौरान कानून व्यवस्था के लिए नाकाबंदी प्वाइंट बनाया हुआ था। रात करीब डेढ़ बजे मानपुर चौराहे की तरफ से काले रंग की कार के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने पीछा किया तो सिकराय तरफ भाग छूटे। इसकी सूचना पर नाकाबंदी प्वाइंट पर तैनात जाब्ते ने कार को रुकवाने का प्रयास किया तो होमगार्ड जवान संतोष को टक्कर मारते हुए बदमाश कार लेकर फरार हो गए थे। घटनाक्रम में होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने इलाज के दौरान जयपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया था। थाना इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि मामले में दो आरोपिताें को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि एक अन्य आरोपित इस्ताक उर्फ नंनड मेव निवासी सिंगार नूंह हरियाणा को प्रोडक्शन वारंट पर अलवर केन्द्रीय जेल से गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपित पर 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।

—————

(Udaipur Kiran) / चरणजीत

Most Popular

To Top