चित्तौड़गढ़, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के पारसोली थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में रविवार रात घरेलू झगड़े के दौरान मौसेरे भाई की लाठी से वार कर हत्या कर दी। लाठी के वार से घायल हुए भाई को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। गंभीर अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। हमले के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
पारसोली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार रात मांगीलाल बैरवा और उसकी मां के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और आपसी झगड़ा हुआ। इस दौरान मांगीलाल का मौसेरा भाई राजू भी मौके पर पहुंच गया। यह मां-बेटे के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने लगा। इस दौरान राजू ने मांगीलाल पर लाठी से हमला कर दिया। इसमें मांगीलाल बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गया और इसके सिर में चोट आई। गंभीर रूप से घायल हुवे मांगीलाल को पारसोली चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मांगीलाल बैरवा ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पारसोली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि मृतक के परिजन घीसालाल बैरवा की रिपोर्ट पर पारसोली पुलिस थाने पर राजू पुत्र डालचंद बैरवा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। आरोपित मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल