HEADLINES

पुलिस पर फायरिंग करने के अभियुक्तों को हुई सजा

कोर्ट

जालौन, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । जालौन के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम परासन में पुलिस टीम पर की गई बदमाशों द्वारा फायरिंग करने के मामले में न्यायालय में चली सुनवाई के बाद पांच अभियुक्तों को सजा सुनाई गयी और अर्थदण्ड भी लगाया गया।

बता दें आटा थाना प्रभारी मनोज सिंह अपने पुलिस फोर्स के साथ 14 जून 2016 को थाना क्षेत्र के ग्राम कहटा में हत्या में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंचे थे। तभी पुलिस को सूचना मिली के गांव के जाकी ताई मंदिर के पीछे जंगल में बदमाश है। पुलिस टीम ने मंदिर के पीछे परासन गांव की तरफ घेराबंदी की तो बदमाशों ने अपने असलहों से पुलिस टीम पर फायर कर दिए पुलिस ने नाकाबंदी कर पांच बदमाशों को पकड़ लिया जबकि दो बदमाश जंगल में गुम हो गए। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम विक्रम सिंह निवासी परासन थाना आटा बताया उसके पास से पुलिस को तमंचा और कारतूस बरामद हुआ व बल्लू निवासी परासन जिसके पास से 315 बोल तमंचा और दो करतूस मिले जबकि तीसरे ने अपना नाम सुरेश यादव निवासी परासन बताया उसके पास से पुलिस को 315 बोर की राइफल तीन करतूस बरामद हुआ चौथे ने अपना नाम अर्जुन सिंह बताया उसके पास से भी तमंचा बरामद हुआ पांचवें ने अपना नाम बबलू यादव निवासी परासन बताया उसके पास से भी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ जबकि मौके से संतोष सिंह व पुच्चा निवासी परासन भाग गए थे।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया था पुलिस ने सभी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। गुरुवार को सुनवाई पूरी हुई जिसमें दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस गवाहों के बयान और सबूतों के आधार पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम शिवकुमार ने विक्रम यादव, अर्जुन सिंह, सुरेश यादव, बल्लू, बबलू यादव को दोषी पाते हुए तीन तीन साल की सजा सुनाई और दस दस हजार रुपये जुर्माना लगाया। जुर्माना अदा न करने पर एक साल की अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। अभियोजन पक्ष से पैरवी शासकीय अधिवक्ता महेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top