-पांच साल से था फरार, वर्ष 2019 में सेक्टर-10 से साथियों के साथ मिलकर की थी बाइक चोरी
गुरुग्राम, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।चोरी करने व पुलिस टीम पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के मामले में पांच साल से फरार चल रहे एक भगोड़े आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। आदेशों की अवहेलना करने पर अदालत द्वारा आरोपी को भगोड़ा घोषित किया गया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी मोहब्बत वर्ष 2010 में अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सेक्टर-10 से बाइक चोरी करके भाग रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकडऩे का प्रयास किया गया। आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोली चलाकर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी मोहब्बत के अन्य साथियों को काबू करके गिरफ्तार किया था, लेकिन आरोपी मोहब्बत भागने में कामयाब हो गया था। उसके बाद से ही आरोपी मोहब्बत फरार चल रहा था। पी.ओ. स्टॉफ पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर देवीचरण, ईएएसआई आशीष व सिपाही मुकेश ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उद्घोषित अपराधी को नूंह बस स्टैंड से काबू करके गिरफ्तार किया।
(Udaipur Kiran) हरियाणा