CRIME

फर्जी आम मुख्तयारनामा तैयार कर 13 भूखण्डों से करोड़ों का गबन करने का आरोपी गोवा से गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । शहर की उदयमंदिर पुलिस ने फर्जी आम मुख्तयारनामा के आधार पर 13 भूखंडों को बेचने के बाद करोड़ों रूपए हड़पने के आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। उसके गोवा में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और दस्तयाब कर लाई। उसक ा एक अन्य साथी भी पुलिस के हाथ लगा है। वहीं तीसरे साथी की तलाश की जा रही है जोकि फरार हो गया।

थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि धोखाधड़ी के आरोपी दवेश शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी बोड़ों की घाटी नवचौकिया को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ में एक अन्य साथी हरीश वैष्णव को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दवेश शर्मा भूखंडों का बेचान कर फर्जीवाड़ा करते हुए मडगांव गोवा में जाकर रहने लगा था। एक अन्य आरोपी पीयूष दाधिच फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

थानाधिकारी खोजा ने बताया कि मामले में रामबाग रोड कागा निवासी कौशल्या देवी बंग पत्नी पुखराज बंग ने रिपोर्ट दी थी। इसके अनुसार उसके स्वयं की ग्राम दइजर की जमीन का फर्जी व कुटरचित आम मुतख्यारनामा तैयार कर भूखण्डों को आगे अलग अलग व्यक्यिों को बेचान कर दिया है।

सहआरोपी हरीश वैष्ण्व पहुंचा जेल :

थानाधिकारी खोजा ने बताया कि सहआरोपी हरिश वैष्णव पुत्र गंगादास वैष्णव निवासी चूने की चौकी ब्रह्मपुरी जोधपुर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। अन्य सह आरोपी पीयुष दाधीच पुत्र सत्यनारायण निवासी माता का थान गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया। आरोपियों को पकडऩे में एएसआई मदनलाल एवं कांस्टेबल सुरजाराम ने शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top