जींद, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा व पंजाब में नशीले पदार्थों की सप्लाई करने के मुख्य आरोपित को सीआईए ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान रांची जिला के नवागढ़ गांव निवासी मनोरंजन यादव के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है ताकि नशा तस्करी के धंधे में जूड़े अन्य
तथ्यों की जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मनोरंजन यादव नेशनल हाईवे पर गाड़ी चालकों को दूसरे राज्यों में नशा पहुंचाने का माध्यम बनाया हुआ था।
गांव निर्जन के पास बने एक मकान से गत 12 जुलाई को सीआईए व सिविल लाइन थाना की टीम ने नौ क्ंिवटल डोडा पोस्त पकड़ा था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को मौके से तो बाद में एक ट्रक चालक को ट्रक समेत पंजाब से काबू किया था। पकड़ा गया आरोपित झारखंड में किसानों से अफीम के डोडे खरीद कर रांची से जमशेदपुर टाटा नेशनल हाईवे पर गाड़ी चालकों को बेचता था। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि अधिक रुपये कमाने की नियत से छह महीने पहले डोडा व चूरा पोस्त बेचने का काम शुरू किया था। रांची से जमशेदपुर टाटा नेशनल हाइवे पर हरियाणा, पंजाब, बिहार व उत्तर प्रदेश के गाड़ी चालकों से संपर्क करके डोडा व चूरा पोस्त बेचता था। करीब 20 दिन पहले सिंदरपाल व रिंकू को भी उसने नौ क्विंटल डोडा पोस्त अफ ीम की खेती करने वाले किसानों से खरीद कर बेचा था। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करके रांची अदालत में पेश कर तीन दिन का राहगिरी रिमांड हासिल किया गया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA