Uttrakhand

पेयजल निगम में गड़बड़ी का लगाया आरोप

संजय खटाना प्रेस वार्ता करते हुए

हरिद्वार, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । समाजसेवी संजय खटाना ने उत्तराखंड पेजयल निगम में टेंडर दिए जाने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए संजय खटाना ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड पेयजल निगम की जांच समिति ने जिस कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति की थी। बाद में उसी कंपनी को टेंडर दे दिया गया। इसकी जांच होनी चाहिए। खटाना ने कहा कि इसका खुलासा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी सूचना से हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी अपने पद का दुरूपयोग कर अपनी चहेती कंपनियों को ठेके दे रहे हैं। नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। जल जीवन मिशन की तमाम योजनाओं में अनियमितताएं बरतते हुए अपने चहेते ठेकेदारों को कार्य दिए गए हैं। उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top