CRIME

महिला की हत्या का खुलासा, आरोपित भेजा गया जेल

गिरफ्तार आरोपित नवाबगंज पुलिस

प्रयागराज, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नवाबगंज पुलिस एवं एसओजी तथा सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम वृद्धा की हत्या का खुलासा करते हुए शुक्रवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तकिया बरामद किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त गंगा नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित नवाबगंज थाना क्षेत्र के टिकरी अहिरान निवासी अमर सिंह यादव उर्फ बाबा पुत्र अमर नाथ यादव है। पुलिस टीम ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त औजार तकिया बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि 19 फरवरी की सुबह करीब 8.00 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि केवला देवी निवासिनी ग्राम टिकरी थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज उम्र करीब 65 वर्ष को गांव के ही अमर सिंह यादव (बाबा) पुत्र अमर नाथ यादव निवासी पुरवा (अहिरान) थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ने पुरानी रंजिश में 18 फरवरी की रात हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस टीम ने शुक्रवार को हत्या का खुलासा करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top