शिमला, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिमला जिले के रोहड़ू उपमण्डल में एक व्यक्ति ने करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। आरोपी ने स्थानीय लोगों से निवेश के नाम पर भारी रकम हड़प ली और फरार हो गया। इस मामले में एक पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
रोहड़ू के महेन्दली निवासी दुर्गा सिंह मेहता ने बताया कि वर्ष 2018-19 में उन्होंने आरोपी विल्सन झमटा को कारोबार में निवेश के लिए राशि दी थी। हालांकि जून 2024 में उन्हें यह जानकारी मिली कि आरोपी ने निवेश के नाम पर कई अन्य लोगों से भी लगभग 40-50 करोड़ रुपये की रकम हड़प ली है। दुर्गा सिंह मेहता का आरोप है कि झमटा ने उनके पैसे का गलत इस्तेमाल किया और वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा होने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी विल्सन झमटा रोहड़ू का ही निवासी है लेकिन कुछ समय पहले वह जीरकपुर शिफ्ट हो गया था। अभी वह फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहड़ू पुलिस थाना के एसएचओ ने बताया कि आरोपी ने निवेश का झांसा देकर लोगों से रकम ठगी है और उसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी ने अपनी ठगी की इस योजना में कई लोगों को फंसाया था। पुलिस ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही पुलिस ने इस मामले में सभी पीड़ितों से संपर्क करने की भी अपील की है ताकि मामले की पूरी जानकारी मिल सके और आरोपी को पकड़ने में मदद मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा