Haryana

क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

साइबर थाना झज्जर

झज्जर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । साइबर थाना झज्जर की पुलिस ने एक युवक को क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर 1.5 लाख रुपये हड़पने के मामले में गिरफ्तार किया है। अदालत ने गुरुवार काे आरोपी को न्यायिक हिरासत में झज्जर जेल भेज दिया है। साइबर थाना झज्जर के प्रभारी निरीक्षक अजय ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ढाबा चलाता है।

बीते वर्ष 23 सितंबर 2024 को उनके ढाबे पर हरगोविंद नाम का एक व्यक्ति आया। हरगोविंद ने ढाबा संचालक को क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कहा। ढाबा संचालक ने उसके कहने पर अपना क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए उसे अपना फोन दे दिया। लेकिन हरगोविंद ने धोखे से एक मोबाइल एप डाउनलोड कर ढाबा संचालक के बैंक खाते से चार लाख 94 हजार रुपये का लोन लेकर दो अलग-अलग खातों में एक लाख और पचास हजार रुपए डाल दिए।

ढाबा संचालक ने पुलिस को शिकायत दी कि आरोपी ने उसके साथ 1.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के आरोपी हरगोविंद को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। वह उत्तर प्रदेश के तिंदौली का निवासी है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में झज्जर जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top