शाहजहांपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । विदेश भेजने के नाम पर 43 लाख बीस हजार रुपये की ठगी करने के मामले में मंगलवार को बंडा पुलिस ने एक आराेपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया व्यक्ति मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बंडा थाना क्षेत्र के गांव भगौतीपुर निवासी निशान सिंह ने तीस जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि पड़ोस के जनपद पीलीभीत में उसकी मुलाकात पंजाब निवासी विशालराज से हुई थी। जिसके बाद विशालराज ने अपने तीन अन्य साथियों से उसे मिलवाया और बताया कि वे लोग लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। वह विशालराज के झांसे में आ गए। उन्होंने अपनी, अपने चचेरे और तिहरे भाई आदि को ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात कही। आरोप था कि विशालराज और उसके साथियों ने सभी लोगों को ऑस्ट्रेलिया भेजने के बदले 43 लाख बीस हजार रुपये लेकर बीजा और फ़्लाइट का टिकट थमा दिया।
फर्जीवाड़े का खुलासा उस वक्त हुआ जब दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच के दौरान बीजा आदि फर्जी पाए गए। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने विशलराज को मकसूदापुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है
(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा / दीपक वरुण / Siyaram Pandey