CRIME

मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख की ठगी,आरोपित गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़ , 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जूटमिल पुलिस ने नौकरी के नाम पर 3 लाख रूपयों की ठगी कर फरार हुए आरोपित को रायपुर जाकर धर दबोचा जिसे आज धोखाधड़ी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

जूटमिल के बाजीराव महरापारा में रहने वाले मनोहर दास महंत ने 20 जनवरी 2024 को थाना जूटमिल में आरोपित रूपराज मानिकपुरी के विरूद्ध लिखित शिकायत की थी।जिसके अनुसार 2021 में उसके परिचित रूपराज मानिकपुरी ने रायपुर मंत्रालय में नौकरी करना और मंत्रियों से अच्छी जान पहचान बताकर 3लाख में खाद्य विभाग में नौकरी लगा देने की बात कही थी।नौकरी के प्रलोभन में आकर रूपराज के कहने पर उसके और उसकी पत्नी सरिता मानिकपुरी के खाते में अपने जीजा और छोटी बहन के खाते से रुपए ट्रांसफर की थी और कई बार रूपराज मानिकपुरी को रायगढ़ में 10,000-5,000 रुपये भी दिए।

मनोहर महंत ने बताया कि उसे नौकरी के नाम पर रूपराज 3 लाख लेकर केवल आवेदन का पावती दिया गया। जब मनोहर ने रायपुर जाकर पता किया तो पता चला कि रूपराज मानिकपुरी किसी मंत्रालय में कार्यरत नहीं है बल्कि उसने झूठा आश्वासन देकर धोखाधड़ी की है।

आरोपित पर थाना जूटमिल में अप.क्र. 39/2024 धारा 420 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।घटना के बाद से आरोपित फरार था।मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम रायपुर पहुंची,और आरोपित को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया ।आरोपित ने पूछताछ पर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया और बताया कि उसने ठगी के रुपयों से एक सेंकड हैण्ड इंडिगो कार सीजी 4 केआर 1251 खरीदा है, जो एक्सीडेंट के बाद गैरेज में खड़ी है ।

आरोपित रूपराज मानिकपुरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम छांछी कसडोल थाना बलौदा बाजार जिला बलौदा बाजार हाल मुकाम अशोक नगर मारुति जिम के पास श्रीराम गडरिया का किराया मकान गुढ़ियारी जिला रायपुर के मेमोरेंडम पर इंडिगो कार जप्त किया गया । आरोपित को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top