CRIME

12 लाख की ठगी करने वाला आरोपित दिल्ली से गिरफ्तार

धर्मशाला, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शराब और सर्जिकल डिवाइस का बिजनेस शुरू करने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी के मामले में धर्मशाला पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान दिल्ली निवासी अनिल कुमार रावत के रूप में हुई है, जिसे न्यायालय ने न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला निवासी माथुर ने अपने दोस्त से शराब और सर्जिकल डिवाइस का बिजनेस शुरू करने की बात कही थी। माथुर ने झांसा दिया था कि मैं सीनियर ऑफिसर्स को भी जानता हूं तथा लाइसेंस भी आसानी से मिल जाएगा। जिस पर माथुर ने दोस्त की मुलाकात चंडीगढ़ में कुल्लू निवासी विभा और दिल्ली निवासी अनिल सिंह रावत से करवाई गई। जिन्होंने शराब के कारोबार के लिए मना करते हुए सर्जिकल डिवाइस बिजनेस शुरू करने की हामी भरी। बिजनेस शुरू करने के नाम पर पीड़ित को 12 लाख रुपये जमा करवाने को कहा गया था, जिस पर उसने यह राशि 4 किस्तों में जमा करवा दी। पैसा जमा करवाने के बावजूद काम शुरू न होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत धर्मशाला पुलिस थाना में की थी।

उधर, एएसपी हितेष लखनपाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए धर्मशाला पुलिस ने अनिल सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट ने ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। बाकि दो लोग पुलिस को जांच में सहयोग कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top