Haryana

ट्रेडिंग से मुनाफे का लालच देकर साइबर फ्रॉड से 17 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

साइबर फ्रॉड के जरिए 17 लख रुपये ठगने का आरोपी पुलिस की हिरासत में

झज्जर, 1 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिला के निवासी एक युवक से ट्रेंडिंग में मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों रुपये ठगने के मामले में एक आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह व्यक्ति कोलकाता का निवासी है। झज्जर निवासी एक व्यक्ति फरुखनगर स्थित एक प्राइवेट वेयरहाउस में नौकरी करता है। गत 16 जनवरी 2024 को उसके व्हाट्सएप नंबर पर अज्ञात शातिरों ने दो अलग-अलग नंबरों से आए मैसेज के जरिए ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का लालस दिया।

उन्होंने इस कर्मचारी को अपनी कंपनी की एजेंसी एप का लिंक भेजा और उस एप में उससे रजिस्ट्रेशन करवाया। उनकी इस ऐप ने कर्मचारियों को 40% का मुनाफा दिखाया। उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि इस मुनाफे की राशि को खाते में डलवाने के लिए आपको हमारे खाते में एडवांस रुपए जमा करवाने होंगे। इस तरह उन्होंने कर्मचारियों को अपनी बातों में फंसा कर अलग-अलग खातों में 17 लाख से भी ज्यादा रुपये डलवा लिए।

लाखों रुपये गवाने का एहसास होने के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को शिकायत दी। मामला साइबर थाना पुलिस को सौंपा गया। साइबर पुलिस झज्जर ने आपराधिक मामला दर्ज किया कर लिया। जांच शुरू की गई। साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी आदित्य सोनकर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे झज्जर अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में झज्जर जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top