CRIME

फतेहाबाद : विदेश भेजने के नाम पर लाखों ठगने का आरोपी गिरफ्तार

थाना शहर फतेहाबाद

फतेहाबाद, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान सुशील कुमार पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी मोहम्मदपुर रोही के रूप में हुई है। थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने 30 जून को 2024 ढाणी छतरियां निवासी राजवीर सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार सुशील कुमार ने फतेहाबाद में पंचायत भवन के पास मीकाडो आइलेटस के नाम से ऑफिस बनाया हुआ है। उसने अपने लडक़े को पढ़ाई के कनाडा भेजने के लिए सुशील कुमार से सम्पर्क किया और उसे कुल 35 लाख रुपये दे दिए हैं। आरोपी ने उसे जो भी दस्तावेज दिए, सभी फर्जी थे। अब सुशील ने अपना फोन बंद कर लिया है और घर से भी गायब है। इस धोखाधड़ी में उसके साथ अनिल वर्मा व भरोच श्रीवास्तव निवासी द्वारका सैक्टर 7, नई दिल्ली भी शामिल है। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर एक आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा

Most Popular

To Top