
फरीदाबाद, 4 मई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों को गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किया है। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आईपीओ में निवेश के नाम पर 25.35 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई की। दोनों को रविवार को अदालत में पेश कर छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान वरुण रमेश भाई और उदित फलदू के रूप में हुई है। वरुण सूरत का रहने वाला है। उदित राजकोट में रहता है। दोनों 12वीं पास हैं। मामले की शुरुआत तब हुई जब फरीदाबाद के सेक्टर-19 के एक व्यक्ति को वॉट्सऐप पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज में निवेश का मैसेज आया। ठगों ने उन्हें रियायती दरों पर आईपीओ में शेयर खरीदने का लालच दिया। पीडि़त को एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। फिर ‘एचडीएफसी वीआईपी’ नाम के एप पर खाता खुलवाया गया। पीड़ित ने कई किश्तों में कुल 25 लाख 35 हजार 322 रुपए जमा किए। जब पैसे निकालने की कोशिश की तो नहीं निकाल पाए। पूछताछ में पता चला कि वरुण ने पहले से गिरफ्तार कुलदीप अरविन्द भाई चोडवादिया का खाता लिया। फिर यह खाता उदित को दिया। उदित ने आगे ठगों को दे दिया। वरुण गाड़ी चलाता है और उदित राजकोट में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। खाते में ठगी के 1.5 लाख रुपए आए थे। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
