फतेहाबाद, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत बिजली विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान पवन पुत्र देवीलाल निवासी नजदीक वाल्मीकि मंदिर भूना के रूप में हुई है। वीरवार को इस बारे जानकारी देते हुए साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी इंस्पैक्टर सतीश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 17 मार्च को ठाकर बस्ती फतेहाबाद के भगवत दयाल की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार बीघड़ निवासी अमन उसका दोस्त है जोकि बिजली विभाग में कच्ची नौकरी करता है। अमन ने उसे बिजली विभाग के ही कर्मचारी पवन कम्बोज निवासी भूना से मिलवाया। पवन ने उससे कहा कि वह उसे बिजली विभाग में ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नौकरी दिलवा देगा। इसके बाद पवन ने उसे सैलरी के लिए अपना अलग से बैंक खाता इंडसईड बैंक में खुलवाने बारे कहा। इसके बाद वह अमन के साथ बैंक में गया और खाता खुलवाया। इसके बाद उसे बैंक किट मिली जिसमें एटीएम, चैकबुक थी। अमन ने यह किट और सिम कार्ड उससे ले लिया।भगवत दयाल ने कहा कि इसके बाद जब उसने अमन व पवन से नौकरी बारे पूछा तो उन्होंने कहा कि जब कौशल रोजगार निगम में वैकेंसी निकलेगी तो उसे नौकरी लगा देंगे। करीब 2-3 महीने तक जब उसे नौकरी नहीं मिली तो वह अपना बैंक खाता बंद करवाने के लिए बैंक में गया। बैंक कर्मचारी ने उसे बताया कि उसके बैंक खाते में बहुत ज्यादा लेन-देन हुआ है और उसका बैंक खाता फ्रीज हो गया है। युवक ने आरोप लगाया कि अमन व पवन ने नौकरी लगाने के नाम पर उसका बैंक खाता खुलवाया और उसके खाते में लेन-देन कर फ्रॉड किया है। इस बारे पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा
