CRIME

दुबई में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगने का आरोपी गिरफ्तार

धर्मशाला, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । दुबई में नौकरी दिलवाने के नाम पर धर्मशाला में लाखों की ठगी करने के मामले में महाराष्ट्र के पुणे से पकड़े गए आरोपी शिवांकुर शर्मा को धर्मशाला लाया जा रहा है। साथ ही पुलिस विभाग कांगड़ा की ओर से मामले के हर पहलू की छानबीन की जा रही है। प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों की ओर से ठगी किए जाने के लगातार मामलों में बढ़ौतरी हो रही है। जिसे लेकर अब पुलिस भी अलर्ट हो गई है। गौरतलब है कि पुलिस थाना मैक्लोडगंज में रजत अग्रवाल, विनोद नैयर उमंग और पंकज ने आरोप लगाया था कि उन्हें दुबई में नौकरी दिलाने और वीजा देने के नाम पर आरोपी शिवांकुर शर्मा ने ठगा था। उनके साथ हुई ठगी मामले में दुबई में संपर्क के बाद पता चला है कि करीब 40 से अधिक लोगों को आरोपियों ने ठगा है। आरोपी ने कोतवाली स्थित दुकान को जनवरी महीने से किराए पर ले रखा था, जबकि उसका जीजा एक नामी होटल में रेवन्यू मैनेजर कार्यरत था, और उसकी बच्ची भी धर्मशाला स्कूल में पढ़ती थी। दुकान मालिक ने बताया था कि कई महीने से दुकान का किराया भी पेंडिंग चल रहा था। आरोपी शिवांकुर शर्मा बड़ा बिजनसमैन बनकर लोगों के पास मैसेज भेजकर अपने जाल में फंसाता था। धर्मशाला के लोगों के साथ बिजनेस ट्रिप पर करीब 70 लाख रुपए ठग कर आरोपी परिवार सहित फरार हो गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए टीमें गठित की थी और बुधवार को आरोपी को पूणे में अपनी गिरफ्त में लिया था, जिसे अब धर्मशाला लाया जा रहा है। जिसमें मामले से जुड़े अन्य पहलूओं से भी पर्दा उठ पाएगा।

उधर, पुलिस विभाग कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि उक्त मामले में महाराष्ट्र के पुणे से पकड़े गए आरोपित को कांगड़ा पुलिस की टीम धर्मशाला ला रही है, आगामी कार्यवाही जारी है। (Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top