
फरीदाबाद, 5 मई (Udaipur Kiran) । साइबर थाना बल्लभगढ़ ने टेलीग्राम टास्क के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी मनीष बेरवा और संजय को पालड़ी मीना से पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस की टीम ने कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-3 के एक व्यक्ति की शिकायत दी कि उसे वॉट्सऐप पर टास्क करके पैसे कमाने का मैसेज मिला था। शुरुआत में ठगों ने होटल रिव्यू के लिए कुछ लिंक भेजे और रेटिंग करने पर 120 रुपए दिए। इसके बाद उन्होंने पीडि़त को टेलीग्राम से जोड़ा। ठगों ने पीडि़त को 1.28 लाख रुपए का टास्क दिया। इसके बदले 2.56 लाख रुपए देने का वादा किया। टास्क पूरा होने के बाद ठगों ने गलती का बहाना बनाया और 2.18 लाख रुपए और मांगे। पीडि़त ने यह राशि भी भेज दी। जब पीडि़त ने अपने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने अकाउंट फ्रीज होने का बहाना बनाया। उन्होंने 2.60 लाख रुपए और मांगे। पीडि़त के मना करने पर 1.30 लाख रुपए की मांग की, जो पीडि़त ने भेज दिए। इस तरह कुल 5.64 लाख रुपए की ठगी हुई। पूछताछ में पता चला कि मनीष जयपुर में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। उसने अपना बैंक खाता कारपेंटर संजय को दिया था, जिसने आगे ठगों को दे दिया। इस खाते में ठगी के 25 हजार 800 रुपए जमा हुए थे। दोनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
