Delhi

करोड़ों का लोन लेकर ठगी करने वाला आरोपित गिरफ्तार  

नई दिल्ली, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) से करोड़ों का लोन लेकर ठगी करने वाले एक निजी कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान चंद्र शेखर सक्सेना के रूप में हुई है। इसके खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा थाने में वर्ष 2018 में केस दर्ज है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपितों ने यूनिवर्सल ट्रेड टॉवर, गुरुग्राम में एक प्रॉपटी की खरीद फरोख्त के नाम पर कंपनी से करीब 2.77 करोड़ रुपये का लोन लिया। बाद में इसे निजी अस्पताल में लगा लिया। इसका पता चलते ही इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड की ओर से शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया। अब पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।

आर्थिक अपराध शाखा के डीसीपी गुरइकबाल सिंह सिंधु ने बताया कि इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड की ओर से सुप्रीत सिंह ने ठगी की शिकायत दी। पीड़ित ने बताया कि निजी कंपनी के सीएमडी चंद्र शेखर सक्सेना व अन्यों ने एक अन्य कंपनी के साथ मिलकर व्यवसायिक प्रॉपर्टी के खरीद फरोख्त को दिखाया।

लोन इसी प्रॉपर्टी के आधार पर लिया गया। लोन लेने के बाद न तो उसको चुकाया गया और न ही उसकी रकम को वापस किया गया। इसके बाद इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड की ओर से चंद्र शेखर की कंपनी को एनपीओ कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के बाद आरोपित चंद्र शेखर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि जिस प्रॉपर्टी के आधार पर लोन लिया गया, उसको कई बार बेचा व खरीदा गया है। ठगी की रकम को कई अलग-अलग जगह बांट दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top