Haryana

पानीपत में तंत्र विद्या का भय दिखाकर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

कथित  तांत्रिक पुलिस हिरासत में

पानीपत, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने तांत्रिक क्रिया से पैसे डबल करने का झांसा देकर दो लाख बीस हजार की ठगी करने वाले गिरोह का चौथा आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सोनीपत जिला निवासी दीपक के रूप में हुई। थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने सोमवार को बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी साहिल, सतीश व मेवासिंह उर्फ सागर के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम दिया था।

दरियापुर गांव निवासी सुखबीर पुत्र शेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उक्त चारों आरोपियों ने उन दोनों को तांत्रिक क्रिया से रूपए डबल करने की बात कहते हुए कहने लगे की उनकी शक्ति क्रिया चल रही है। दूर पहाड़ो से सौंधी लकड़ी, समुंद्र का जल व जड़ी बुटी लानी है। दो लाख रूपए की जरूरत है। चारों ने बातों में उलझा कर दोनों से कहा कि जल्द ही उनकी तांत्रिक क्रिया सिद्ध हो जाएगी उन्हे एक सप्ताह में रूपए डबल करके वापिस दे देंगे।

चारों ने अपनी बातों से सम्मोहित कर अगले दिन दोनों से एक-एक लाख रूपए ले लिए। इसके बाद 17 अप्रैल को चारों ने उन्हें कहा खाते में 20 हजार रुपये डलवा दें, नही तो काम अधूरा रह जाएगा और आपके एक-एक लाख रूपए मर जाएंगे।

दोनों ने उनके दिए खाते में 20 हजार रूपए डलवा दिए। चारों ने इसके दो दिन बाद और 30 हजार रूपए की डिमांड की, शक होने पर उन्होंने चारों की अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता चला यह लोगों के साथ ठगी करने के साथ ही झाड़, फूक का भय दिखाकर ब्लैकमेल करते है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी दीपक को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top