CRIME

उमरा कराने के नाम पर 63 हजार रूपये की ठगी का आरोप

साइबर ठगी :  अधिवक्ता का मोबाइल हैक कर साथी वकील से ट्रांसफर कराए 10 हजार रुपये

मुरादाबाद, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में गलशहीद थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कथित दानिश ट्रैवलर व शदाब ट्रैवलर नाम की कंपनी पर उमरा कराने के नाम पर 63 हजार रूपये की ठगी का आरोप लगाया। एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर सोमवार को थाना गलशहीद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी।

मुरादाबाद में गलशहीद थाना क्षेत्र के सीधी सराय राजो वाली गली निवासी मुनव्वर अली खान ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके फेसबुक अकाउंट पर हज के बाद उमरा करने का विज्ञापन आया था। 19 मई 2024 को उन्होंने विज्ञापन खोला तो उसमें दानिश ट्रैवलर का वाट्सऐप बिजनेस अकाउंट व मोबाइल नंबर दिया था। मोबाइल पर कॉल करके उमरा के लिए खर्च के बारे में पूछा तो उसने कहा कि बीस दिन का उमरा 60 हजार रुपये में होगा। इसके बाद एक क्यूआर कोड भेजकर उसमें 3 हजार रुपये डलवा लिये। उसने कुल 63 हजार रुपये उसने अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उसने दिल्ली से जद्दा और मदीना से दिल्ली का दो अलग- अलग तारीख का टिकट वाट्सएप पर भेजा। जिसमें दो और लोगों के नाम लिखे थे। चेक कराने पर पता चला कि वह टिकट फर्जी है। पीड़ित के अनुसार फर्जीवाड़े का पता चलने पर उसने कॉल किया तो कॉल रिसीव नहीं किया।

इसके बाद मुनव्वर अली खान ने अपने भाई को बताया तो उन्होंने चेक करने के लिए दानिश ट्रैवलर की वेबसाइट खोली तो उस पर नया मोबाइल नंबर आया। कॉल करने पर उसने शदाब ट्रैवलर का क्यूआर कोड आईएफएससी कोट समेत भेजा। यूपीआई अकाउंट भी दिया। मुनव्वर अली का आरोप है कि धोखाधड़ी कर आरोपितों ने उनसे 63 हजार रुपये लेकर हड़प लिए और फर्जी टिकट भी दिया। थाना गलशहीद एसओ सौरभ त्यागी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर सोमवार को मामले में तहरीर के आधार पर कथित दानिश ट्रैवलर कंपनी और शादाब ट्रैवलर पर केस दर्ज किया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top