CRIME

कल्याणी में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार

कोलकाता, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । नदिया जिले के कल्याणी में एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार किया है, जो पीड़िता का पड़ोसी बताया जा रहा है।

जिला पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है, जब आरोपित ने कथित रूप से नाबालिग के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। पीड़िता के परिवार ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को हिरासत में लिया गया।

परिवार ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपित ने लड़की को धमकी दी थी कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है और आरोपित से पूछताछ जारी है। साथ ही, पीड़िता और उसके परिवार को हर संभव सुरक्षा और सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है।इस घटना ने फिर से समाज में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषी को न्याय प्रक्रिया के तहत उचित सजा दिलाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top