शिमला, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के झाकड़ी थाना क्षेत्र के तहत एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की के चिल्लाने पर आरोपी मौके से भागा। बाद में पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस ने पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत के अनुसार 28 नवम्बर को आरोपी नाबालिग युवती के घर में घुस गया और युवती के साथ बलात्कार करने की कोशिश की। युवती ने युवक को घर से बाहर खदेड़ने की कोशिश की और शोर मचाया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस स्टेशन झाकड़ी में आरोपी की शिकायत की। पुलिस ने तुरंत आरोपी के घर में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी 22 वर्षीय गोलू के रूप में हुई है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अभियुक्त को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध बीएनएस की धारा 332(सी) और 74,75 व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा