गुवाहाटी, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि गुवाहाटी में एक युवती पर हुए चाकू हमले की घटना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपित ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया।
उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घायल युवती की स्थिति और घटना के पीछे के कारण की जानकारी जुटाई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश