CRIME

आकाश हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

आरोपी

-आरोपी ने बच्चे की मां के अवैध सम्बन्धों में बाधक बनने पर की हत्या

गाजियाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्वाट टीम नगर जोन व थाना नन्दग्राम पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान नाबालिग आकाश का हत्याभियुक्त पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसके नाबालिग की माँ के साथ अवैध सम्बंध थे, जिसमें आकाश बाधक बना था। इसीलिए उसने आकाश की हत्या की।

डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि 23अक्टूबर को श्रीमती ललिता पत्नी स्व. अशोक निवासी ग्राम गढी भट्टा न0 5 थाना नन्दग्राम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि

मेरा मेरा पुत्र आकाश साईकिल चलाने के लिए 22अक्टूबर को शाम के समय निकला था।काफी तलाशने पर सिटी फाॅरेस्ट के पास उसका शव मिला । घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वाट टीम व थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। 24अक्टूबर को सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर महेश गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी ज्वालापुर जनपद रामपुर पकड़ने का प्रयास किया गया तो पुलिस को देखते ही पूर्व से छिपाये हुए तमंचे से फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की । मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त को पैर में गोली लग गयी। उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि साहब मैं एक छोटी सी पान की दुकान चलाता हूँ । मेरे मृतक आकाश की माँ श्रीमती ललिता से अवैध संबंध थे। जिसमें मृतक आकाश बातचीत करने में बाधक बन रहा था । मैं 22अक्टूबर को आकाश को लेकर सिटी फाॅरेस्ट की तरफ ले गया वहाँ जाकर मैने उसके गले में रस्सी बाँधकर उसकी हत्या कर दी तथा उसकी साइकिल राजनगर एक्सटेंशन में फेक दी थी। उसके कब्जे से एक तमंचा , एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस व एक साइकिल बरामद हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top