
सिलीगुड़ी, 13 जून (Udaipur Kiran) । फांसीदेवा थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में शामिल होने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम शांतो चौधरी (19) जो घोषपुकुर संलग्न मोलानीजोत का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फांसीदेवा इलाके में कई मंदिरों में सोने के आभूषणों की चोरी और डकैती की घटना घटी है। इस घटना में शांतो का हाथ है। पुलिस को काफी समय से आरोपित की तलाश थी। शुक्रवार को पुलिस ने घोषपुकुर संलग्न कमला चाय बागान इलाके से आरोपित शांतो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर न्यायधीश से पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
