Assam

धुबड़ी में पुलिस मुठभेड़, आरोपित घायल

धुबड़ी (असम), 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले के बिलासीपारा के पाइकानडारा गांव में पुलिस की गोलीबारी में एक आरोपित घायल हो गया। यह आरोपित रानीगंज बाजार में गोलीबारी की घटना का मास्टरमाइंड है।

26 नवंबर की शाम रानीगंज बाजार में तीन हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें वाहिदुर रहमान और रतन राय समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

पुलिस ने इस घटना से जुड़े मुख्य आरोपित नूर कालाम को गिरफ्तार कर लिया था। बीती रात पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए पाइकानडारा गांव में छापा मारा।

पुलिस के मुताबिक, हथियार बरामदगी के दौरान नूर कालाम ने भागने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस को गोली चलानी पड़ी। गोली नूर कालाम के दाहिने पैर में लगी।

पुलिस ने घायल आरोपित को धुबड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top