फरीदाबाद, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दहेज हत्या मामले में आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि थाना सेक्टर-58 में फतेहपाल वासी बदरपुर दिल्ली ने एक शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसकी बेटी भारती की शादी मार्च 2024 में सूरज निवासी सेक्टर-56 ए फरीदाबाद में हुई थी।
शादी के बाद से ही पति सूरज, सास, ससुर, नन्द, जेठ के द्वारा दहेज के लिए भारती को प्रताडित करने लग गए थे। दहेज प्रताडना के कारण भारती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-55 की टीम ने आरोपी पति सूरज को सेक्टर-56 से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर