
फिरोजाबाद, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ड्रग्स, मादक पदार्थों की तस्करी, चौथ वसूली करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बुधवार को ड्रग्स-माफिया के रूप में घोषित किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में मादक पदार्थों, ड्रग्स की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे है। इसी अभियान के तहत आर्थिक एवं भौतिक लाभ की पूर्ति हेतु धन अर्जित करने के उद्देश्य से आमजनता के साथ ड्रग्स, मादक पदार्थों की तस्करी, चौथ वसूली करने वाले अभियुक्त हाजी डीसी उर्फ नदीम पुत्र हाजी सलीम निवासी होली वाली भट्टी मौहल्ला हुसैनी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को ड्रग्स-माफिया के रूप में घोषित किया है। जिसे थाना रसूलपुर पर ड्रग्स माफिया के रूप में पंजीकरण करते हुए पुलिस ने अभियुक्त की निगरानी प्रारम्भ कर दी है।
पुलिस के अनुसार ड्रग्स माफिया हाजी डीसी उर्फ नदीम पर आधा दर्जन ड्रग्स, मादक पदार्थों से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत है। ड्रग्स माफिया हाजी डीसी उर्फ नदीम मादक पदार्थों की तस्करी, चौथ वसूली करके अवैध रूप से धन अर्जित करता है एवं समाज विरोध क्रिया कलापों में संलिप्त होकर आर्थिक लाभ अर्जित करता है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
