मुंबई, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । घाटकोपर के कामराज नगर में चार माह की बच्ची का पालने की डोरी से गला घोंटने वाले सगे बाप को पंत नगर पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार घाटकोपर के कामराज नगर में रहने वाला संजय बाबू कोकरे चाहता था कि उसकी पत्नी बेटे को जन्म दे, लेकिन चार माह पहले कोकरे की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था। तब से ही संजय कोकरे अपनी बेटी को रास्ते से हटाने का मौका ढ़ूढ रहा था। शनिवार को जब उसकी पत्नी अपनी बेटी को पालने में सुलाकर किसी काम के लिए बाहर चली गई थी। उसी समय संजय कोकरे ने पालने की डोरी से ही अपनी बेटी का गला घोंट कर हत्या कर दिया। इसके संजय मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद जब संजय की पत्नी घर लौटी और पालने में मृत पड़ी बेटी को देखा। इसके बाद संजय की पत्नी रोने लगी, जिससे पड़ोसी मौके पर पहुंचे और इस घटना की जानकारी पंतनगर पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले को दर्ज किया और शनिवार को देर रात आरोपित संजय को गिरफ्तार कर लिया । इस मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
